नासा के उपग्रहों द्वारा वैश्विक ताजे जल में हो रहे प्रमुख बदलावों का खुलासा

प्रश्न-हाल ही में नासा के उपग्रहों द्वारा किस मिशन के तहत वैश्विक ताजे जल में हो रहे प्रमुख बदलावों का खुलासा किया गया?
(a) ग्रेविटी रिकवरी एंड क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट
(b) ग्रेविटी रिकवरी एंड एटमॉस्फिरिकल स्टडी
(c) ग्रेविटी रिकवरी एंड चेंजेस इन फ्रेशवॉटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई, 2018 को प्रकाशित जर्नल ‘नेचर’ में हो रहे प्रमुख बदलावों का खुलासा किया।
  • यह अध्ययन नासा के ‘ग्रेविटी रिकवरी एवं क्लाइमेट एक्सपेरिमेंट’ (GRACE) मिशन के तहत नासा के उपग्रहों द्वारा एकत्रित एक टाइम सीरीज आंकड़ों को दर्शाता है।
  • चतुर्दश अध्यनावधि (वर्ष 2002 से वर्ष 2016) के दौरान एकत्रित आंकड़ों के औसत से कम (लाल रंग) तथा अधिक (नीला रंग) को मानचित्र में ताजे जल की स्थिति को संदर्भित करने हेतु प्रयुक्त किया गया है।
  • वैश्विक मानचित्र पर लाल रंग ताजे जल (Freshwater) को निम्नतर भंडारण तथा नीला रंग उच्चतर भंडारण को दर्शाता है।
  • ध्यातव्य है कि ताजे जल की स्थिति से संबंधित यह अपने तरह का पहला अध्ययन है।
  • अध्ययन में पाया गया है कि मानव जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक चक्र सहित विभिन्न कारकों के कारण पृथ्वी के गीले क्षेत्र अत्यधिक गीले तथा सूखे इलाके अत्यधिक शुष्क होते जा रहे हैं।
  • अध्ययन में दुनियाभर के 34 क्षेत्रों में ताजे जल के वैश्विक रुझानों को ट्रैक किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि जुड़वा ‘GRACE’ सैटेलाइट्स को नासा ने जर्मन एयरोस्पेस सेंटर के साथ संयुक्त मिशन के रूप में वर्ष 2002 में लॉन्च किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/press-release/nasa-satellites-reveal-major-shifts-in-global-freshwater
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/nasa-satellites-reveal-major-shifts-in-global-freshwater-1526646260-1