नशे के दुरुपयोग को कम करने हेतु पांच वर्षीय कार्ययोजना का मसौदा तैयार

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में भारत के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए पांच वर्षीय कार्ययोजना का मसौदा प्रस्तुत किया है।
(ii) इस कार्ययोजना की अवधि वर्ष 2018 से 2023 तक होंगी।
सत्य कथन है/हैं:-

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशे की मांग में कटौती (Drug Demand Reduction) हेतु पांच वर्षीय कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
  • इस कार्ययोजना का उद्देश्य बहुआयामी रणनीति अपनाकर नशे के दुरुपयोग को कम करना है। इसमें पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवार को शिक्षित करना, नशामुक्ति और पुनर्वास शामिल हैं।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/india/drug-abuse-national-action-plan-ministry-of-social-justice-5536336/