नया सवेरा योजना

naya savera scheme uttar pradesh child labour

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश में किस विभाग द्वारा ‘नया सवेरा’ योजना शुरू की गई है?
(a) पर्यटन विभाग
(b) स्वास्थ्य विभाग
(c) श्रम विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश में श्रम विभाग द्वारा ‘नया सवेरा’ योजना की शुरूआत की गई।
  • योजना का उद्देश्य श्रमिक बच्चों को चिह्नित करके बाल श्रम से मुक्ति दिलाना और इनका सामाजिक, शैक्षिक और नैतिक विकास करना है।
  • इस योजना के तहत बाल श्रम से सर्वाधिक प्रभावित 20 जिलों के चिह्नित ग्रामों (हॉट स्पॉट) को बाल श्रम से मुक्त किए जाने हेतु डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा।
  • 14 वर्ष से कम आयु के सभी कामकाजी बच्चों को सूचीबद्ध कर इनको विद्यालय भेजने तथा तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया जाएगा।
  • इस कार्य हेतु सहयोगी संस्था शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास, पंचायती राज व ग्राम पंचायतें होंगी।
  • योजना का प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण ब्लॉक स्तर पर गठित ‘बाल अधिकार संरक्षण समिति’ तथा जिला स्तर पर ‘जनपदीय बालश्रम उन्मूलन समिति’ करेगी।
  • योजनान्तर्गत प्रथम चरण में 11 जनपदों (बरेली, कानपुर नगर, इलाहाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर) के 600 ग्रामों को बाल श्रम से मुक्त किया जाएगा।
  • इसके बाद 9 जिलों (वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजियाबाद, आगरा, मुरादाबाद, बदायूं, लखनऊ और बाराबंकी) के 316 ग्रामों को मिलाकर कुल 916 ग्रामों को बाल श्रम से मुक्त करने की कार्य-योजना है।
  • इस योजना के तहत जिन ग्राम या वार्ड में 20 से अधिक श्रमिक बच्चे पाए जाएंगे उन वार्डों या ग्रामों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश में श्रमिक बच्चों की संख्या लगभग 21.76 लाख है।

संबंधित लिंक
http://www.mediaamantra.com/headlines/naya-savera-yojana-started-for-child-labor-eradication/
http://upnews360.in/newsdetail/75523/hi
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-swami-prasad-maurya-1142114.html
http://www.indiaemotions.com/readmore.php?rdmore=MjE4Mw==&&url=Now-the-new-dawn-for-child-laborers-in-Uttar-Pradesh#.WWc7MISGPIU