द बॉर्कलेज-2015

The Barclays-2015

प्रश्न-द बॉर्कलेज-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) जेसन डे
(b) बुब्बा वाटसन
(c) हेनरिक स्टेसन
(d) जैक ब्लेर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • द बार्कलेज गोल्फ टूर्नामेंट 27-30 अगस्त, 2015 के मध्य न्यूजर्सी, अमेरिका में सम्पन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता का खिताब ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे ने जीता है।
  • ध्यातव्य है कि जेडन डे ने द बॉर्कलेज (फेड एक्स कप) टूर्नामेंट का यह पहला तथा वर्तमान सत्र का चौथा व अपने खेल जीवन का 6 वॉ पीजीए टूर का खिताब जीता।
  • जबकि इस प्रतियोगिता में दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः हेनरिक स्टेन्सन (स्वीडन) व बुब्बा वॉटसन (अमेरिका) ने प्राप्त किया।
  • प्रतियोगिता विजेता को 14 लाख, 85 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pgatour.com/tournaments/the-barclays.html
http://thebarclays.barclaysgolf.com/news-and-media/2015-all-access-area/jason-day-wins-his-first-fedexcup-tournament.html
http://www.pgatour.com/news/2015/08/30/jason-day-the-barclays.html
http://www.home.barclays/news/2015/08/barclays-golf-winner-2015.html