कृषिगत उत्पादन 2014-15 चतुर्थ अग्रिम अनुमान

Fourth advance estimates of agricultural production in 2014-15

प्रश्न-हाल ही में कृषि एवं सहकारिता विभाग ने वर्ष 2014-15 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया। इसके अनुसार, इस वर्ष कितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है?
(a) 251.12 मिलियन टन
(b) 252.68 मिलियन टन
(c) 253.78 मिलियन टन
(d) 300.12 मिलियन टन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2015 को कृषि एवं सहकारिता विभाग ने वर्ष 2014-15 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया।
  • इसके अनुसार, वर्ष 2014-15 में 252.68 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है।
  • यह पिछले वर्ष के 265.04 मिलियन टन के रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन (अंतिम अनुमान के अनुसार) की तुलना में 12.36 मिलियन टन कम है।
  • चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार, वर्ष 2014-15 के दौरान चावल का कुल उत्पादन 104.80 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 106.65 मिलियन टन रिकार्ड उत्पादन से 1.85 मिलियन टन कम है।
  • इसके अनुसार, गेहूं का उत्पादन 88.94 मिलियन टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2013-14 के 95.85 मिलियन टन के रिकॉर्ड उत्पादन से 6.91 मिलियन टन कम है।
  • इसके अनुसार, मोटे अनाजों का कुल उत्पादन 41.75 मिलियन टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2013-14 के उत्पादन से 1.54 मिलियन टन कम है।
  • चतुर्थ अग्रिम अनुमान के अनुसार, वर्ष 2014-15 में ज्वार (23.67 मिलियन टन), दालें (17.20 मिलियन टन), तुर (2.78 मिलियन टन), चना (7.17 मिलियन टन), तिलहन (26.68 मिलियन टन जिसमें सोयाबीन 10.53 मिलियन टन, मूंगफली 6.56 मिलियन टन तथा श्वेत सरसों 6.31 मिलियन टन शामिल हैं) का उत्पादन होने का अनुमान है।
  • इस अग्रिम अनुमान के अनुसार, गन्ने का उत्पादन 359.33 मिलियन टन, कपास का कुल उत्पादन 35.48 मिलियन गांठे (प्रत्येक गांठ 170 किलोग्राम की) तथा जूट तथा पटसन का उत्पादन 11.45 मिलियन गांठे (180 किलोग्राम की प्रत्येक गांठ) होने का अनुमान है।
  • उल्लेखनीय है कि एक कृषि वर्ष (जुलाई-जून) में कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग का आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय खाद्यान्न उत्पादन के चार अग्रिम अनुमानों को जारी करता है। इसके बाद देश की प्रमुख कृषि फसलों के उत्पादन का अंतिम अनुमान जारी किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eands.dacnet.nic.in/Advance_Estimate/4th_Adv2014-15Hindi.pdf
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39466
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126120
http://www.business-standard.com/article/news-cm/foodgrains-estimated-at-252-68-million-tonnes-as-per-4th-advance-production-estimates-of-major-crops-during-2014-15-115081701218_1.html