जेट लाइट का जेट एयरवेज में विलय होगा

Jet Lite, Jet Airways will merge

प्रश्न-02 सितंबर, 2015 को जेट लाइट के जेट एयरवेज में विलय की घोषणा की गई जेट एयरवेज के अध्यक्ष हैं?
(a) नरेश गोयल
(b) नरेश त्रेहान
(c) नरेश अग्रवाल
(d) रतन टाटा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 02 सितंबर, 2015 को जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड और जेट लाइट (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा जेट लाइट के जेट एयरवेज में विलय को मंजूरी प्रदान की गई।
  • उल्लेखनीय है कि जेट लाइट (इंडिया) लिमिटेड, जेट एयरवेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2007 में जेट एयरवेज द्वारा एयर सहारा का अधिग्रहण कर उसे ‘जेट लाइट’ नाम दिया गया था।
  • ध्यातव्य है कि जेट एयरवेज के अध्यक्ष (चेयरमैन) नरेश गोयल हैं।
  • विलय के फलस्वरूप जेट लाइट, जेट एयरवेज का हिस्सा होगी और जेट एयरवेज के एक अलग विभाग के रूप में कार्य करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.businesstoday.in/current/corporate/jet-airways-jetlite-to-merge/story/223369.html
http://profit.ndtv.com/news/corporates/article-jetlite-to-merge-with-parent-carrier-jet-airways-1213568
http://money.bhaskar.com/news/MON-UPD-jetlite-to-merge-with-jet-airways-5102055-NOR.html
http://www.univarta.com/news/business/story/186567.html