देश के पहले ई-कोर्ट का शुभारंभ

First e-court inaugurated in Hyderabad HC

प्रश्न-हाल ही में देश के पहले ई-कोर्ट का शुभारंभ कहां किया गया?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय में
(b)हैदराबाद उच्च न्यायालय में
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय में
(d)कलकत्ता उच्च न्यायालय में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2016 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर ने हैदराबाद उच्च न्यायालय परिसर में देश के पहले पेपरलेस ई-कोर्ट का उद्धघाटन किया।
  • हैदराबाद उच्च न्यायालय तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्य का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
  • देश में पहली बार तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS) की शुरुआत की जा रही है।
  • इस प्रणाली से न्यायालय, पुलिस स्टेशन अभियोजन, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाएं और जेलें एकीकृत होंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/hc-gets-its-first-paperless-ecourt/article8863679.ece
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/first-ecourt-inaugurated-in-hyderabad-hc/article8863480.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/Countrys-first-e-court-opened-at-Hyderabad-High-Court/articleshow/53252771.cms