हौसला पोषण योजना

encouraging nutrition plan launched in Sravasti district

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किस जिले में ‘हौसला पोषण योजना’ का शुभारंभ किया?
(a) कन्नौज
(b) श्रावस्ती
(c) संतकबीर नगर
(d) फैजाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य पोषण मिशन के तहत श्रावस्ती में ‘हौसला पोषण योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश की लगभग 10 लाख गर्भवती माताओं तथा लगभग 6 माह से 6 वर्ष तक के 14 लाख अतिकुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर हफ्ते में 6 दिन दोपहर में पका-पकाया भोजन तथा 1 मौसमी फल दिया जाएगा।
  • इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं को हफ्ते में 3 दिन भोजन के साथ दही भी दिया जाएगा।
  • अतिकुपोषित बच्चों को 20 ग्राम प्रति बच्चे प्रतिदिन की दर से महीने में आधा किलो देशी घी दिया जाएगा।
  • गर्भवती महिलाओं को भोजन के साथ आयरन की गोली तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए घर पर ग्रहण करने हेतु बिस्किट पैकेट/मुरमुरा चना दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को तथा अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा।
  • प्रदेश के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए संचालित किये जा रहे इस कार्यक्रम हेतु 700 करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2926