अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

Pema Khandu sworn in as Chief Minister of Arunachal Pradesh

प्रश्न-हाल ही में किसने अरुणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) चोवना मेन
(b) प्रेम खांडू
(c) गेगोंग अपांग
(d) पेमा खांडू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2016 को पेमा खांडू (Pema Khandu) ने अरुणाचल प्रदेश के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • प्रभारी राज्यपाल तथागत रॉय ने पेमा खांडू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिखाई।
  • पेमा खांडू के साथ चोवना मेन ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र हैं।
  • 13 जुलाई, 2016 को सर्वोच्च न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक फैसले में अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर, 2015 की स्थिति बहाल करने का आदेश दिया।
  • इस तिथि को वहां नबाम तुकी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी।
  • ज्ञातव्य है कि विद्रोही कांग्रेसी विधायकों ने विपक्षी भाजपा के 11 विधायकों तथा 2 निर्दलीय विधायकों के सहयोग से अस्थायी स्थल को विधानसभा घोषित कर अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया को बर्खास्त कर दिया।
  • तत्पश्चात 18 दिसंबर, 2015 को विरोधी दल के विधायकों ने निवर्तमान मुख्यमंत्री नबाम तुकी को अपदस्थ कर कलिखो पुल को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया।
  • राजनीतिक संकट की स्थिति में 25 जनवरी, 2016 को राष्ट्रपति द्वारा कैबिनेट की अनुशंसा पर राष्ट्रपति शासन की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
  • 18 फरवरी, 2016 को सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति शासन जारी रहने के आदेश को वापस लेने का आदेश दिया, जिसके पश्चात 19 फरवरी, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूर कर लिया।
  • 19 फरवरी, 2016 को कलिखो पुल ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था।
  • उनको 19 कांग्रेसी विधायकों का समर्थन, बाहर से 11 भाजपा विधायकों और 2 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/pema-khandu-sworn-in-as-chief-minister-of-arunachal-pradesh/article8862082.ece
http://www.thehindu.com/news/national/meet-pema-khandu-indias-youngest-chief-minister/article8862288.ece
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/arunachal-assembly-session-supreme-court-verdict-likely-today/article8841476.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/arunachal-pradesh-crisis-supreme-court-verdict-powers-of-governor/1/713598.html
http://www.ndtv.com/india-news/presidents-rule-lifted-in-arunachal-kalikho-pul-to-take-oath-as-chief-minister-1279257