समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना

Samajwadi handloom weavers Pension Scheme approved

प्रश्न-हाल ही में उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने ‘समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना’ को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत प्रति बुनकर कितने रुपये प्रति माह की दर से पेंशन देय होगी?
(a) 600 रुपये
(b) 500 रुपये
(c) 750 रुपये
(d) 1000 रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2016 को उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने ‘समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना’ को मंजूरी प्रदान की।
  • इसके तहत प्रति बुनकर 500 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन देय होगी।
  • एक परिवार से एक हथकरघा बुनकर को जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
  • पेंशन की धनराशि 1 वर्ष में दो बार जून एवं जनवरी में लाभार्थी के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अंतरित की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि हथकरघा उद्योग कृषि क्षेत्र के बाद प्रदेश का सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला विकेंद्रित कुटीर उद्योग है।
  • प्रदेश में लगभग ढाई लाख हथकरघा बुनकर एवं 80 हजार हथकरघे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2930