नीदरलैंड्स-उत्तर प्रदेश के मध्य समझौता

netherlands uttar pradesh agreement

प्रश्न-अभी हाल ही में नीदरलैंड्स सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के बीच किस नदी की सफाई तथा सीवरेज ट्रीटमेंट में सहयोग प्रदान करने हेतु समझौता किया गया है?
(a) गंगा नदी
(b)यमुना नदी
(c) गोमती नदी
(d)घाघरा नदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार और नीदरलैंड्स सरकार ने स्किल डेवलमेंट सहित विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किया।
  • इन समझौतों पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नीदरलैंड्स सरकार की तरफ से भारत में उसके राजदूत एलफान्स स्टोलिंगा एवं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया।
  • प्रदेश की किसानों को कृषि तकनीकी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए नीदरलैंड्स के सहयोग से एक स्किल डेवलपमेंट केंद्र स्थापित किया जाएगा।
  • इससे किसानों को खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ गन्ना, आलू, पुष्प उत्पादन एवं डेयरी उद्योग में आधुनिक तकनीक की जानकारी मिलेगी।
  • नीदरलैंड्स सरकार आगरा में यमुना नदी की सफाई तथा सीवेज ट्रीटमेंट में सहयोग प्रदान करेगी।
  • नीदरलैंड्स सरकार द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नगरीय विकास एवं अवस्थापना, जल प्रबंधन, जलापूर्ति, जलस्रोतों की स्वच्छता व जलाशयों का पुनर्जीवीकरण, सीवेज ट्रीटमेंट तथा परिवहन प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
  • नीदरलैंड्स कानपुर में गंगा बेसिन में 1500 एकड़ भूमि-सुधार तथा सांस्कृतिक विरासत के विकास में भी सहयोग प्रदान करेगा।
  • आगामी तीन वर्षों की अवधि तक लागू करने वाले इस एम.ओ.यू. के अंतर्गत स्मार्ट सिटीज, उद्योगों में ऊर्जा दक्षता, साइकिल ट्रैक, कृषि, डेयरी व उद्यान आदि क्षेत्रों में नीदरलैंड्स व उत्तर प्रदेश मिलकर कार्य करेंगे।
  • विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार एवं नीदरलैंड्स द्वारा क्षमता विकास कार्यक्रम, प्रशिक्षण, शोध, कार्यशाला, गोष्ठियाँ एवं शैक्षिक यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पी.पी.पी.) को बढ़ावा दिया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2922