देश की पहली मोबाइल लैब

Raksha Mantri Shri Rajnath Singh launches country's First Mobile Testing Lab for COVID-19 detection; can process over 1000 samples per day

प्रश्न- 23 अप्रैल 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना की जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से देश की पहली मोबाइल लैब मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक्स का उद्घाटन किया। यह मोबाइल लैब किसके द्वारा विकसित की गई है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) डीआरडीओ
(c) एम्स दिल्ली
(d) आईआईटी रुड़की
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से तैयार की गई मोबाइल लैब का उद्घाटन किया।
  • इस लैब का नाम मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक्स है।
  • इस मोबाइल लैब को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने विकसित किया है।
  • देश की इस पहली मोबाइल लैब को सिर्फ 15 दिन में तैयार किया गया है।
  • इसकी विशेषता यह है कि इसमें प्रतिदिन 2000 नमूनों तक की स्क्रीनिंग की क्षमता है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1617459