बीएमएम इस्पात लिमिटेड का अधिग्रहण

CCI approves acquisition of majority shareholding in B.M.M Ispat Limited by JSW Projects Limited.

प्रश्न- 24 अप्रैल 2020 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस कंपनी द्वारा बीएमएम इस्पात लिमिटेड में बहुसंख्य शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी प्रदान की?
(a) जेएसडब्ल्यू प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(b) भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड
(c) एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड
(d) टाटा स्टील बीएसएल
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल 2020 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जेएसडब्ल्यू प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जेपीएल) द्वारा बीएमएम इस्पात लिमिटेड में बहुसंख्य शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी प्रदान की।
  • जेपीएल, जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है जो लोहा/स्पंज आयरन, कोक ड्राई क्वेंचिंग और कैप्टिव बिजली उत्पादन के व्यवसाय में संलग्न है।
  • बीएमएम भारत में पंजीकृत एक कंपनी है।
  • यह कंपनी लौह अयस्क , पिलेट, स्पंज आयरन, टीएमटी बार और स्टील उत्पादों के निर्माण और बिक्री का व्यवसाय करती है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1617874