सना मीर

Sana Mir has announced her retirement from cricket

प्रश्न- 25 अप्रैल 2020 को पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2007
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल 2020 को पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • उन्होंने वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • सना मीर ने वर्ष 2009 से वर्ष 2017 तक पाकिस्तान के लिए 137 मैचों में कप्तानी की।
  • वनडे में सना ने दिसंबर 2005 में कराची में श्रीलंका के विरुद्ध और टी-20 क्रिकेट में मई 2005 में डबलिन में आयरलैंड के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • 120 वनडे में उन्होंने 1630 रन बनाए और 151 विकेट लिए।
  • सना ने 106 टी-20 मैचों में 802 रन बनाए और 89 विकेट लिए।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://khabar.ndtv.com/news/cricket/sana-mir-has-announced-her-retirement-from-cricket-after-a-15-year-career-hindi-2218206