आप्तमित्र हेल्पलाइन और एप्लीकेशन

State launches Apthamitra helpline, mobile app

प्रश्न- 22 अप्रैल 2020 को किस राज्य में आप्तमित्र मोबाइल एप्लीकेशन और हेल्पलाइन लांच किया गया जिसका उद्देश्य कोविड-19 पर चिकित्सा मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करना है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल 2020 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने आप्तमित्र मोबाइल एप्लीकेशन और हेल्पलाइन लांच किया।
  • इस एप्लीकेशन का उद्देश्य कोविड-19 पर चिकित्सा मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करना है।
  • किसी व्यक्ति में कोविड-19 हैं तो वह व्यक्ति आप्तमित्र के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है।
  • चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह प्रदान की जाएगी।
  • यह सुबह 8:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे के बीच काम करेगा।
  • आप्तमित्र दो स्तरीय प्रणाली है जिसमें पहली श्रेणी में एप्लीकेशन को आयुष पेशेवरों, नर्सों या छात्र स्वयंसेवकों द्वारा संचालित किया जाता है।
  • दूसरी श्रेणी में ऐप का प्रबंधन एमबीबीएस पशेवरों, स्वयंसेवी डाक्टरों और आयुष डॉक्टरों द्वारा किया जाता है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/state-launches-apthamitra-helpline-mobile-app/article31403956.ece