दुबई कबड्डी मास्टर्स, 2018

प्रश्न-30 जून, 2018 को संपन्न दुबई कबड्डी मास्टर्स, 2018 के प्रथम संस्करण का खिताब किसने जीत लिया?
(a) द. कोरिया
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • दुबई कबड्डी मास्टर्स का उद्घाटन संस्करण दुबाई स्पोर्ट्स काउंसिल और स्टार इंडिया नेटवर्क के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया। (22-30 जून, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
    विजेता – भारत (44-26 से)
    उपविजेता – ईरान
  • तृतीय स्थान – पाकिस्तान एवं द. कोरिया (सेमीफाइनलिस्ट)
  • 6 देशों की इस प्रतियोगिता में केन्या और अर्जेंटीना की टीमें नॉक आउट दौर में नहीं पहुंच सकीं।
  • भारतीय टीम के कप्तान – अजय ठाकुर।
  • ईरान के कप्तान – अमीरहोस्सेइन मोहम्मद मालेकी।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि भारत के वर्तमान खेल मंत्री और पूर्व पेशेवर निशानेबाज ‘राज्यवर्धन सिंह राठौर’ थे।

संबंधित लिंक…
https://www.sportskeeda.com/live/kabaddi-masters-dubai-2018-final-india-vs-iran-live-match-updates
https://en.wikipedia.org/wiki/2018_Dubai_Kabaddi_Masters
https://www.sportskeeda.com/kabaddi/kabaddi-masters-dubai-2018-schedule
https://www.jansatta.com/khel/final-india-vs-iran-kabaddi-final-live-score-ajay-thakur-team-will-face-iran-kabaddi-masters-final-today-catch-updates/699256/