दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना

Deen Dayal SPARSH Yojana launched

प्रश्न-दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इस योजना का शुभारंभ 3 नंवबर, 2017 को संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया।
(b) यह योजना डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने हेतु शुरु की गई है।
(c) योजनांतर्गत 920 छात्रवृत्तियां देना प्रस्तावित है।
(d) छात्रवृत्ति की राशि प्रतिमाह 1000 रुपये (वार्षिक 12,000 रुपये) देय होगी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2017 को संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकट संग्रह को प्रोत्साहन देने हेतु दीनदयाल स्पर्श योजना का शुभारंभ किया।
  • यह संपूर्ण भारत के स्कूली बच्चों हेतु एक छात्रवृत्ति योजना है।
  • ‘स्पर्श’ योजनान्तर्गत कक्षा 6th से 9th तक के उन बच्चों को वार्षिक तौर पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिनका शैक्षणिक परिणाम अच्छा है और जिन्होंने डाक टिकट संग्रह को एक रुचि के रूप में चयनित किया है।
  • योजना के तहत 920 छात्रवृत्तियां देना प्रस्तावित है।
  • प्रति डाक सर्किल अधिकतम 40 छात्रों को चयनित करेंगे।
  • प्रत्येक कक्षा में से 10 छात्रों का चयन किया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति की राशि प्रतिमाह 500 रुपये (6000 रुपये वार्षिक) होगी।
  • छात्रवृत्ति की प्राप्ति हेतु बच्चे को पंजीकृत स्कूल का छात्र होने के साथ ही स्कूल के डाक टिकट संग्रह क्लब का सदस्य होना चाहिए।
  • यदि स्कूल में डाक टिकट संग्रह क्लब नहीं है तो जिन छात्रों का डाक टिकट संग्रह खाता है, उन्हें भी पात्र समझा जाएगा।
  • जो स्कूल इस प्रतियोगिता में भागीदारी करेगा उसे विख्यात डाक संग्रहकत्ताओं की सूची में से एक मार्गदर्शक चुनने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • यह मार्गदर्शक स्कूल स्तर पर डाक टिकट क्लब की स्थापना करने में मदद देने के साथ ही युवा डाक टिकट संग्रहकर्त्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
  • योजनांतर्गत डाक टिकटों को ढूढ़ना, चिह्नित करना, प्राप्त करना, सूचीबद्ध करना, प्रदर्शन करना, संग्रह करना आदि कार्य शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173212
https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/News/SPARSH%20Combined.pdf