रियाद हवाई अड्डे पर हमला

Saudi Arabia intercepts missile targeting Riyadh airport

प्रश्न-हाल ही में हूथी विद्रोहियों ने सऊदी अरब के रियाद स्थित किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल से हमला किया। यह विद्रोही संगठन किस देश से संबंधित है?
(a) सीरिया
(b) यमन
(c) सोमालिया
(d) मिस्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 नवंबर, 2017 को यमन के शिया हूथी (Houthi) विद्रोहियों द्वारा सऊदी अरब के रियाद में स्थित किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल से हमला किया गया।
  • सऊदी अरब ने यमन से दागी गई इस लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने का दावा किया है।
  • ज्ञातव्य है कि यमन में राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर हादी की सरकार और हूथी विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है।
  • सऊदी अरब हूथी विद्रोहियों के विरूद्ध अभियान की अगुवाई कर रहा है।
  • सऊदी अरब वर्ष 2015 से इस विद्रोही संगठन पर हवाई कार्रवाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल प्रमुख देशों में से एक है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/saudi-arabia-intercepts-missile-king-khalid-international-airport-riyadh-yemen-houthi-militants/1/1082551.html
http://www.bbc.com/news/av/world-middle-east-41879380/yemeni-tv-station-releases-footage-of-riyadh-bound-missile
http://www.firstpost.com/world/saudi-arabia-intercepts-missile-launched-by-yemens-houthi-rebels-targetting-riyadh-airport-4193723.html