पूर्ण समेकित संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र

Fully integrated joint training center

प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना ने कहां स्थित उमरोई छावनी में स्वतंत्र और पूर्ण समेकित संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया?
(a) इम्फाल
(b) शिलांग
(c) ईटानगर
(d) आसनसोल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 नवंबर, 2017 को भारतीय सेना ने शिलांग स्थित उमरोई छावनी में स्वतंत्र और पूर्ण समेकित संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।
  • इसकी शुरूआत अन्य देशों की सेनाओं के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास का आयोजन करने के उद्देश्य से की गई।
  • सेना के पूर्वी कमान में यह अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-army-launches-joint-training-warfare-centre-for-foreign-armies-in-meghalays-umroi/articleshow/61508387.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/army-launches-joint-training-node-in-meghalaya/1/1082508.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/top-class-joint-training-warfare-centre-to-be-inaugurated-in-meghalaya-117110400860_1.html