दिव्यांगों (PwDs) के अधिकारों के लिए अभिसमय पर राज्यों के पार्टियों के सम्मेलन का 12वां सत्र

12th session of the Conference of States Parties to the CRPD
प्रश्न-11-13 जून, 2019 के मध्य दिव्यांगों के अधिकारों के लिए अभिसमय पर राज्यों की पार्टियों के सम्मेलन का 12वां सत्र कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) वियना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11-13 जून, 2019 के मध्य दिव्यांगों के अधिकारों के लिए अभिसमय पर राज्यों की पार्टियों के सम्मेलन का 12वां सत्र (12th Session of Conference of States Parties to the Convention on The Rights of Persons with Disabilities) न्यूयॉर्क, यू.एन. में संपन्न हुआ।
  • मुख्य विषय (Theme)- ‘‘कन्वेंशन (CPRD) के कार्यान्वयन के माध्यम से बदलती दुनिया में विकलांग व्यक्तियों को शामिल करना सुनिश्चित करना।(Ensuring Inclusion of Persons with disabilities in a Changing world through the implementation of  the CPRD)’’ था।
  • ज्ञातव्य है कि दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों पर अभिसमय (CPRD) को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2006 में अपनाया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.internationaldisabilityalliance.org/12th-cosp

http://www.internationaldisabilityalliance.org/12th-cosp