एएआई और बोइंग के मध्य समझौता

AAI signs technical assistance pact with Boeing
प्रश्न-वर्तमान में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) के चेयरमैन निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) आशीष गोयल
(b) गुरुप्रसाद मोहपात्रा
(c) जीवेश मंगवानी
(d) पवन दिनकरन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 4 जून, 2019 को नई दिल्ली में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ तकनीकी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस 10 वर्षीय समझौते के अंतर्गत संचार, नौपरिवहन और निगरानी/वायु यातायात प्रबंधन (CNS/ATM) आधुनिकीकरण पर रोडमैप विकसित किया जाएगा।
  • बोइंग भारत में एक व्यवहारिक और सुरक्षित हवाई क्षेत्र प्रणाली की अवधारणा पर कार्य करते हुए वर्तमान प्रौद्योगिकी और प्रक्रिया का विश्लेषण कर दक्षता में सुधार के लिए कार्य करेगा।
  • परियोजना के एक भाग के रूप में बोइंग नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भारत में कार्यरत एयरलाइंस, एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और यूएस भारत विमान सहयोग कार्यक्रम के साथ मिलकर कार्य करेगा।
  • एएआई के चुयरमैन गुरूप्रसाद मोहपात्रा के अनुसार, आधुनिक तकनीकी और अंतरराष्ट्रीय मानकों को लागू करने से वायु क्षेत्र की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
  • उल्लेखनीय है कि एएआई संपूर्ण देश में लगभग 125 हवाई अड्डों का संचालन करती है।
  • यूनाइटेड स्टेट ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी (USTDA) से मिले एक अनुदान के तहत उक्त रोडमैप का निर्माण किया जाएगा और यह रोडमैप 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/airlines-/-aviation/aai-signs-technical-assistance-pact-with-boeing/articleshow/69649334.cms

http://vai.org.vn/aai-signs-technical-assistance-pact-with-boeing/