पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा बाबा रामदेव की आत्मकथा के प्रकाशन की घोषणा

Yoga guru Ramdev pens autobiography
प्रश्न-‘माई लाइफ-माई मिशन’ निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है?
(a) बाबा रामदेव
(b) बाबा आम्टे
(c) बाबा सद्गुरू जी
(d) स्वामी निश्चलानंद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 जून, 2019 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा योग और आध्यात्मिक गुरू स्वामी रामदेव की आत्मकथा के प्रकाशन की घोषणा की गई।
  • अगस्त, 2019 को प्रकाशित होने वाली इस आत्मकथा का शीर्षक ‘माई लाइफ माई मिशन’ है।
  • वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर के साथ स्वामी रामदेव ने इस पुस्तक में हरियाणा के एक छोटे से गांव से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की अपनी यात्रा का वर्णन किया है।
  • साथ ही इस आत्मकथा में पंतजलि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विकास पर भी प्रकाश डाला गया है जिसका कारोबार लगभग 12000 करोड़ रुपये का है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/books/books-authors/yoga-guru-ramdev-pens-autobiography/article28102777.ece

https://penguin.co.in/book/autobiography/my-life-my-mission/