त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम

Tripura, Meghalaya and Nagaland Election Result

प्रश्न-3 मार्च, 2018 को चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय की विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) तीनों 55 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य हैं।
(ii) त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को 35 सीटें प्राप्त हुईं।
(iii) नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने सर्वाधिक 27 सीटें जीती हैं।
(iv) तीनों राज्यों में 27 फरवरी, 2018 को एक साथ वोट डाले गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं-

(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i) एवं (iv)
(d) केवल (iii) एवं (iv)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • त्रिपुरा
  • 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 24 जनवरी, 2018 को जारी हुई।
  • 18 फरवरी, 2018 को वोट डाले गये।
  • चुनाव आयोग ने राज्य की 59 सीटों के चुनाव परिणामों की घोषणा की। 1 सीट पर चुनाव स्थगित है।
  • इन 59 सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने सर्वाधिक 35 सीटें जीती हैं। उसका मत प्रतिशत सर्वाधिक 43.0 प्रतिशत है।
  • कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) को 16 सीटें (मत प्रतिशत-42.7%) तथा इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 8 सीटें प्राप्त हुईं।
  • इस राज्य में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को एक भी सीट नहीं मिली।
    नगालैंड
  • 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 31 जनवरी, 2018 को जारी हुई थी।
  • 27 फरवरी, 2018 को वोट डाले गए।
  • चुनाव आयोग ने राज्य की 59 सीटों के चुनाव परिणामों की घोषणा की।
  • जिसमें नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने सर्वाधिक 27 सीटें (मत प्रतिशत-38.8%) प्राप्त कीं।
  • वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीटें (मत प्रतिशत-15.3%) तथा नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने 16 सीटें, जनता दल (यूनाइटेड) ने 1 नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 2 सीटें तथा 1 सीट निर्दलीय को प्राप्त हुई है। 1 सीट पर मतदान स्थागित है।
    मेघालय
  • 31 जनवरी, 2018 को 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई।
  • 27 फरवरी, 2018 को वोट डाले गए।
  • चुनाव आयोग ने राज्य की 59 सीटों का परिणाम जारी किया।
  • जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सर्वाधिक 21 सीटें (मत प्रतिशत-28.5%), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को 19 सीटें, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 6 सीटें, Khun Hynniewtrep National Awakening Movement को 1 सीट, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को 4 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 2 सीटें, निर्दलीय को 3 सीटें और नेशनल कांग्रेस पार्टी को 1 सीट प्राप्त हुई।

संबंधित लिंक
http://eciresults.nic.in/PartyWiseResultS15.htm?st=S15
http://eciresults.nic.in/PartyWiseResultS17.htm?st=S17
http://eciresults.nic.in/PartyWiseResultS23.htm?st=S23
http://www.livemint.com/Politics/sqsXwZbcxTFuOxhZfUxWOL/Assembly-elections-2018-Exit-polls-for-Tripura-Meghalaya.html