शम्मी

प्रश्न-हाल ही में शम्मी का निधन हो गया। वह थीं-
(a) संगीतज्ञ
(b) अभिनेत्री
(c) पत्रकार
(d) चित्रकार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2018 को प्रसिद्ध अभिनेत्री शम्मी का निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।
  • वह अपने हास्य प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध थीं।
  • एक पारसी परिवार में जन्मी शम्मी का नाम नरगिस रबादी था।
  • उन्होंने ‘उस्ताद पेड्रो’, ‘भाई-बहन’, ‘दिल अपना और प्रीत परायी’,‘हाफ टिकट’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘इत्तेफाक’, द बर्निग ट्रेन, ‘कुदरत’, ‘आवारा बाप’ आदि फिल्मों में अभिनय किया था।
  • इसके अलावा उन्होंने ‘देख भाईदेख’, ‘जबान संभाल के’, ‘श्रीमान श्रीमती’, कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/hindi/bollywood/news/veteran-actress-shammi-passes-away/articleshow/63180792.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/Shammi_(actress)