तुर्की ग्रैंड प्रिक्स, 2020

प्रश्न-15 नवंबर, 2020 को संपन्न फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2020 की कार रेस तुर्की ग्रैंड प्रिक्स, 2020 का खिताब किसने जीता है?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) सर्जियो पेरेज
(c) सेबस्टियन वेट्टल
(d) वाल्टेरी बोट्टास
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12-15 नंवबर, 2020 के मध्य फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2020 की कार रेस तुर्की ग्रैंड प्रिक्स, 2020 तुर्की में संपन्न हुई।
  • इस रेस का खिताब मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जीत लिया।
  • इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने रिकॉर्ड सातवीं बार फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया और जर्मनी के माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
  • हैमिल्टन ने वर्ष 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019 और 2020 में फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीती है।
  • माइकल शूमाकर ने वर्ष 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003 और 2004 में फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीती थी।
  • यह हैमिल्टन के कॅरियर की 94वीं जीत है, जबकि शूमाकर ने अपने कॅरियर में 91 जीत हासिल की थी।
  • इस कार रेस में रेसिंग प्वाइंट बीडब्ल्यूटी मर्सिडीज के ड्राइवर सर्जियो पेरेज (मेक्सिको) दूसरे स्थान पर रहे।
  • फेरारी के जर्मन ड्राइवर सेबस्टियन वेट्टल तीसरे स्थान पर रहे।
  • इस सत्र में अभी तीन रेस बाकी हैं और बोट्टास अब हैमिल्टन से आगे नहीं निकल सकते हैं।
  • टीम तालिका में भी मर्सिडीज 504 अंकों के साथ पहले स्थान पर और रेड बुल रेसिंग टीम 240 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.formula1.com/en/racing/2020/Turkey.html