तीसरा ब्रिक्स फिल्म महोत्सव, 2018

प्रश्न-22-27 जुलाई, 2018 के मध्य तीसरे ब्रिक्स फिल्म महोत्सव 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) जोहांसबर्ग
(b) डरबन
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22-27 जुलाई, 2018 के मध्य तीसरे ब्रिक्स फिल्म महोत्सव (3rd BRICS Film Festival), 2018 का आयोजन डरबन, दक्षिण अफ्रीका में किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स फिल्म महोत्सव का उद्देश्य ब्रिक्स देशों के विश्व स्तरीय फिल्म निर्माण का उत्सव मनाना है तथा इन देशों में फिल्म के क्षेत्र में अधिक सहयोग को प्रेरित करना है।
  • इस महोत्सव में कुल 24 फिल्में दिखाई गईं।
  • महोत्सव में स्पर्धा श्रेणी में प्रत्येक देश की दो फीचर फिल्में दिखाई गईं और गैर-स्पर्धा श्रेणी में तीन फीचर फिल्में दिखाई गईं।
  • तीसरे ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मों में पुरस्कार विजेता-
    (i) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – अनिता दास (फिल्म- ‘विलेज रॉक स्टार्स’)
    (ii) सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ‘न्यूटन’ (निर्देशक – अमित मासुरकर)
    (iii) विशेष ज्यूरी पुरस्कार – ‘विलेज रॉक स्टार्स’ (निर्देशक – रीमा दास)।
  • निम्नलिखित श्रेणियों में समारोह के दौरान चार भारतीय फिल्में दिखाई गईं-
  • स्पर्धा वर्ग में-
    (i) अमित मासुरकर की ‘न्यूटन’
    (ii) रामा दास की ‘विलेज रॉक स्टार्स’।
  • गैर – स्पर्धा वर्ग में –
    (i) संदीप पमपल्ली की ‘सींजर’
    (ii) जयराज की ‘भयानम’

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1540670
http://nfvf.co.za/home/index.php?ipkMenuID=&ipkArticleID=592
https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/hindi/bollywood/news/village-rockstars-newton-win-at-3rd-brics-film-festival/articleshow/65209715.cms