तितली चक्रवात

प्रश्न-हाल ही में उड़ीसा में आए विनाशकारी चक्रवात ‘तितली’ को किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा ‘रेयरेस्ट ऑफ द रेयर’ की संज्ञा दी गई है?
(a) रीम्स (RIMES) द्वारा
(b) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNDP) द्वारा
(d) ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में उड़ीसा में आए विनाशकारी, चक्रवात ‘तितली’ को रीम्स (RIMES) द्वारा ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ (Rarest of the rare) की संज्ञा दी गई है।
  • गौरतलब है कि रीम्स (RIMES), द रीजनल इंटीग्रेटेड मल्टीहैजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम का संक्षिप्त रूप है।
  • रीम्स (RIMES) आपदा चेतावनी हेतु एशिया और अफ्रीका के 45 देशों का अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
  • तितली चक्रवात के कारण 60 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई।
  • भूस्खलन के कारण गजपति जिले में सबसे अधिक संख्या में लोग मारे गई।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/rimes-terms-titli-cyclone-rarest-of-rare/article25593366.ece