ताम्र (TAMRA) पोर्टल एवं मोबाइल ऐप्लिकेशन का शुभारंभ

TAMRA Portal and Mobile Application

प्रश्न-ताम्र पोर्टल एवं मोबाइल ऐप्लिकेशन को किस मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है?
(a) ऊर्जा मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) पर्यावरण मंत्रालय
(d) खनन मंत्रालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2017 को केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन तथा नवीकरणीय उर्जा एवं खनन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल द्वारा ताम्र (पारदर्शिता, बोली लगाने की निगरानी एवं संसाधन संवर्द्धन) पोर्टल एवं मोबाइल ऐप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया।
  • इसका उद्देश्य खनन क्षेत्र में व्यवसाय करने की सुगमता के एक भाग के रूप में पारदर्शिता और जबावदेही सुनिश्चित करना है।
  • ताम्र पोर्टल एवं मोबाइल ऐप्लीकेशन को खनन मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवसाय करने की सुगमता पहल के परिप्रेक्ष्य में विकसित किया है।
  • इससे खनन कार्यकलाप में तेजी लाने तथा खनन हेतु खनन ब्लाक के साथ जुड़े वैधानिक मंजूरी की स्थिति पर नजर रखने में हित धारकों को मदद मिलेगी।
  • ताम्र पोर्टल सभी हित धारकों हेतु वैधानिक एवं अन्य मंजूरियों के लिए समय सीमा के संक्षिप्तीकरण हेतु एक अंतःपारस्परिक प्लेटफार्म है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158229