गुवाहाटी

Guwahati

प्रश्न-अप्रैल, 2017 में आयोजित होने वाले ‘हिमालयन क्षेत्रीय खेलों’ की मेजबानी IoA द्वारा किसे सौंपी गईं है?
(a) देहरादून
(b) गुवाहाटी
(c) शिमला
(d) श्रीनगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने प्रथम ‘हिमालयन क्षेत्रीय खेलों’ की मेजबानी गुवाहाटी, असम को सौंपी। (9 फरवरी, 2017)
    गुवाहाटी में यह खेल 21 से 30 अप्रैल, 2017 के मध्य खेले जाएंगे।
  • इस टूर्नामेंट में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबाल, जुडो, खो-खो, स्क्वैश, टेबल-टेनिस और भारोत्तोलन शामिल हैं।
  • मेजबान भारत के अतिरिक्त नेपाल, म्यांमार, भूटान, थाईलैंड, अफगानिस्तान ने इन खेलों में प्रतिभाग हेतु सहमति दी है।
  • IOA की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष धनराज चौधरी को इन खेलों की तकनीकी समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-sports/Himalayan-Games-in-Assam-in-April/article17280639.ece
https://www.telegraphindia.com/1170210/jsp/northeast/story_134966.jsp#.WJ2e3dJ97IU