डॉ.ज्ञानेंद्र डी. बंदग्यान

Dr. Gyanendra D. Bandgaiyan

प्रश्न-निम्नलिखित में से किसे ‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. ज्ञानेंद्र डी. बंदग्यान
(b) ए.के. सेठ
(c) डी.अरविंद कुमार
(d) पी.सुब्रमण्यम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा ‘सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ (UNDP) के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. ज्ञानेन्द्र डी. बंदग्यान को ‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ (NCGG) का महानिदेशक नियुक्त किए जाने को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • डॉ. ज्ञानेंद्र डी. बंदग्यान की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गयी है।
  • इसे अतिरिक्त 2 वर्ष या 60 वर्ष पूरा होने तक बढ़ाया जा सकता है।
  • गौरतलब है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG) बेहतर राजकाज सुधार पर एक शोध संस्थान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134050
http://www.thehindu.com/news/national/gyanendra-bandgaiyan-to-head-good-governance-think-tank/article8045756.ece