ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय

BRICS Network University

प्रश्न-केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय’ पर ब्रिक्स देशों के मध्य समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर की पूर्वव्यापी अनुमति कब प्रदान की गयी?
(a) 30 दिसंबर, 2015
(b) 30 नवंबर, 2015
(c) 30 अक्टूबर, 2015
(d) 30 सितंबर, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय’ पर ब्रिक्स देशों के मध्य समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर की पूर्वव्यापी अनुमति प्रदान की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2015 में मास्को, रूस में आयोजित ब्रिक्स देशों के शिक्षामंत्रियों की तीसरी बैठक में ‘ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय’ की स्थापना पर वार्ता की गयी थी।
  • गौरतलब है कि इस समझौता-पत्र से वैज्ञानिक अनुसंधान में वृद्धि, उच्च शिक्षा, सूचना आदान-प्रदान, विश्लेषण एवं सर्वोत्तम प्रथाओं के कार्यान्वयन, संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम आदि के लिए ब्रिक्स देशों के मध्य सक्रिय सहयोग विकसित करने में मदद मिलेगी।
  • ध्यातव्य है कि ब्रिक्स देशों में शामिल हैं-ब्राजील, भारत, रूस, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/ex-post-facto-approval-for-signing-of-mou-among-brics-countries-on-brics-network-university/
http://gusbrics.org/