डीएससी पुरस्कार-2016

DSC PRIZE 2016

प्रश्न-वर्ष 2016 के डीएससी पुरस्कार से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी-
(a) अखिल शर्मा
(b) अनुराधा रॉय
(c) मिर्जा वहीद
(d) राजकमल झा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2016 को भारतीय पत्रकार, संपादक एवं उपन्यास लेखिका अनुराधा रॉय को उनके उपन्यास ‘स्लीपिंग ऑन जुपिटर’ (Sleeping on Jupiter) के लिए साउथ एसियन लिटरेचर के लिए डीएससी पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया।
  • इन्हें यह पुरस्कार फेयरवे गाले साहित्य सम्मेलन श्रीलंका में आयोजित समारोह में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे द्वारा प्रदान किया गया।
  • इस वर्ष इस पुरस्कार के लिए अखिल शर्मा की पुस्तक-फेमिली लाइफ, के.आर. मीरा की पुस्तक हैंग वूमेन, मिर्जा वहीद की पुस्तक द बुक ऑफ गोल्ड लीव्स, नील मुखर्जी की पुस्तक-द लाइव्स ऑफ अदर्स, राजकमल झा की पुस्तक सी विल बिल्ड हिम ए सिटी एवं अनुराधा रॉय की पुस्तक-स्लीपिंग ऑन जुपिटर को अल्पसूचीबद्ध किया गया था।
  • दक्षिण एशिया के अंग्रेजी उपन्यासकारों को प्रदान किए जाने वाला यह वार्षिक पुरस्कार पूर्ण लंबाई के मूल एवं अनुदित (कम से कम 25 हजार शब्द) उपन्यास के उपन्यासकारों को प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हीं उपन्यासों को अल्पसूचीबद्ध किया जाता जो कि पिछले वर्ष प्रकाशित हो चुके हों।
  • इस पुरस्कार का प्रारंभ डीएससी लिमिटेड द्वारा किया गया जो कि एक भारतीय आधारभूत संरचना एवं विनिर्माण कार्य की कंपनी।
  • प्रथम बार यह पुरस्कार वर्ष 2011 में पाकिस्तानी उपन्यासकार एच.एम. नकवी को प्रदान किया गया था।
  • इस पुरस्कार के तहत पुरस्कार विजेता को 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
  • वर्ष 2015 में यह पुरस्कार भारतीय अमेरिकी लेखिका झुम्पा लाहिड़ी को उपन्यास ‘द लोलैंड’ के लिए प्रदान किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://dscprize.com/global/updates/anuradha-roy-wins-the-dsc-prize-for-south-asian-literature-2016.html
http://dscprize.com/global/updates/dsc-prize-2016-announces-a-shortlist-of-6-novels.html
http://dscprize.com/about