प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Cabinet approves New Crop Insurance Scheme – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana – A boost to the farming sector

प्रश्न-किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को निम्न में से कब प्रारंभ किया?
(a) 10 जनवरी, 2016 रबी की फसल से
(b) 10 जनवरी, 2016 खरीफ की फसल से
(c) 13 जनवरी, 2016 खरीफ की फसल से
(d) 13 जनवरी 2016 रबी की फसल से
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने लोहड़ी, पोंगल एवं बिहू त्योहार के अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी, 2016 को अपनी मंजूरी दी।
  • यह योजना खरीफ की फसल, 2016 से लागू की जाएगी।
  • यह योजना पहले से चल रही दो योजनाओं, राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना तथा बाद में इसमें समुन्नत की गयी संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को प्रतिस्थापित करेगी, जिसे वर्ष 2010 में प्रारंभ किया गया था।
  • संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में प्रीमियम अधिक हो जाने की दशा में एक कैंप निर्धारित रहती थी। जिससे सरकार द्वारा वहन की जाने वाली प्रीमियम राशि कम हो जाती थी फलतः किसानों को उनके दावे स्वरूप मिलने वाली राशि कम हो जाती थी।
  • पूर्व में प्रचलित योजनाओं की उपरोक्त कमियों को दूर करते हुए इस नई योजना में किसानों के हित में नई विशेषताओं की जोड़ा गया है। इसमें प्रीमियम दर पहले की योजनाओं की तुलना में कम रखा गया है।
  • इस योजना में किसानों द्वारा देय प्रीमियम खरीफ की फसल पर 2% तथा रबी की फसल दर 1.5% रखा गया है। वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों के लिए देय प्रीमियम 5.0% होगा जो रबी एवं खरीफ दोनों मौसमों में लागू होगी।
  • बीमित किसान यदि प्राकृतिक आपदा के कारण बुआई नहीं कर पाता तो यह जोखिम भी उसके दावा राशि में मिल सकेगी।
  • इस येाजना में ओला, जल भराव और भूमि स्खलन जैसी आपदाताओं को स्थानीय आपदा माना गया है। इससे पीड़ित किसान विशेष को भी इस योजना से लाभ मिल सकेगा।
  • किसाने की फसल कटने के 14 दिन बाद तक यदि फसल खेत में है और उस दौरान कोई आपदा आ जाती है तो किसान को इस योजना के तहत दावा राशि प्राप्त हो सकेगी।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 30 हजार बीमित राशि पर 22 प्रतिशत बीमांकित प्रीमियम आने पर किसान को मात्र 600 रुपये का प्रीमियम देना होगा और सरकार 6000 का प्रीमियम देगी।
  • शत प्रतिशत नुकसान होने की दशा में किसान को 30 हजार रुपये की पूरी दावा राशि प्राप्त होगी।
  • इस योजना में तकनीकी का पूरा उपयोग किया जायेगा जिससे फसल की कटाई, नुकसान का आकलन शीघ्र और सही हो सके।
  • किसानों को दावा राशि त्वरित रूप से मिल सके।
  • फसल कटाई प्रयोग के आंकड़े तत्काल स्मार्ट फोन के माध्यम से अपलोड कराये जायेंगे।
  • यह योजना निजी बीमा कम्पनियों तथा भारतीय कृषि बीमा कंपनी लि. के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44283
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134432
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134445
http://www.agricoop.nic.in/imagedefault/whatsnew/sch_eng.pdf
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-4/

3 thoughts on “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना”

  1. जनपद-झाँसी राज्य-उत्तर प्रदेश मैं कौन सा बैंक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल का बीमा करता है ।इस बीमा के अभिकर्ता कौन है ?उनकी सूची एवं फोन नंबर उपलब्ध करने की कृपा करें ।

Comments are closed.