टाटा टेलीसर्विसेज लि. का अधिग्रहण

Bharti Airtel acquires Tata's mobile arm

प्रश्न-हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने टाटा टेलीसर्विसेज लि. के अधिग्रहण की घोषणा की?
(a) भारती एयरटेल
(b) रिलायंस जियो
(c) आइडिया सेल्युलर
(d) एयरसेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2017 को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लि. ने टाटा समूह की दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • इसके तहत 1 नवंबर, 2017 से 19 दूरसंचार सर्किलों में टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTSL) और टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लि. (TTML) के चार करोड़ से अधिक ग्राहक एयरटेल के अंतर्गत आ जाएंगे।
  • यह अधिग्रहण ‘डेब्ट-फ्री, कैश-फ्री’ (Debt Free, Cash Free) के आधार पर होगा।
  • विगत पांच वर्षों में यह एयरटेल का 7वां अधिग्रहण है।
  • टीटीएसएल (17) और टीटीएमएल (2) के कुल 19 सर्किलों के कर्मचारी भी एयरटेल के पास चले जाएंगे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/business/Industry/bharti-airtel-to-acquire-tatas-consumer-mobile-business/article19846171.ece
http://indianexpress.com/article/technology/bharti-airtel-acquires-mobile-business-of-tata-teleservices-4887032/