आईएचजीएफ दिल्ली शरदकालीन मेला-2017

Union Textiles Minister inaugurates IHGF - Delhi Fair Autumn 2017

प्रश्न-12-16 अक्टूबर, 2017 के मध्य विश्व के सबसे बड़े हथकरघा उत्पाद मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) ग्रेटर नोएडा
(b) जयपुर
(c) गुवाहाटी
(d) उदयपुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12-16 अक्टूबर, 2017 के मध्य विश्व के सबसे बड़े हथकरघा उत्पाद मेले ‘आईएचजीएफ-दिल्ली शरदकालीन मेला’ (IHGF-Delhi Fair Autumn)-2017 इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है।
  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा वस्त्रमंत्री स्मृति इरानी ने इस मेले का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने में हस्तशिल निर्यात संवर्धन परिषद की भूमिका की सराहना की।
  • हस्तशिल्प के निर्यात में वर्ष दर वर्ष वृद्धि हुई है और यह वर्ष 2016-17 में 13.15 प्रतिशत बढ़कर 24,392 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171660
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67644