जालसाजी और प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-13-14 मार्च, 2018 के मध्य जालसाजी और प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13-14 मार्च, 2018 के मध्य जालसाजी और प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका पर राष्ट्रीय सम्मेलन, 2018 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP) के तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) संवर्धन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (CIPAM) द्वारा यूरोपीय संघ के सहयोग से किया गया।
  • यह जालसाजी के खतरे से निपटने के सबंध में अधिकारियों को अपने अनुभव बांटने तथा एंजेसियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक
http://ddinews.gov.in/business/government-mulling-giving-patent-registrations-quickly-says-suresh-prabhu
http://www.smetimes.in/smetimes/news/top-stories/2018/Mar/12/counterfeiting-conference67812.html