जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु पायलॅट प्रोजेक्ट का शुभारंभ

Bridging the Gap between Climate Data and Resilience Planning

प्रश्न-हाल ही में वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट द्वारा जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु भारत में पायलॅट प्रोजेक्ट के रूप में किन दो राज्यों का चयन किया गया है?
(a)  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
(b) छत्तीसगढ़, झारखंड
(c)  मध्य प्रदेश, उत्तराखंड
(d) उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु पायलॅट प्रोजेक्ट की शुरूआत मध्य प्रदेश से हुई।
  • यह पायलॅट प्रोजेक्ट वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यू और भारत सरकार के समन्वित प्रयास से संचालित किया जा रहा है।
  • वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (विश्व संसाधन संस्थान) ने भारत में पायलॅट प्रोजेक्ट के रूप में मध्य प्रदेश और उत्तराखंड का चयन किया है।
  • इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यावरण अनुपम राजन ने क्लाइमेट इन्फॉर्मेशन डैशबोर्ड का शुभारंभ किया।
  • इसके माध्यम से प्रदेश की जलवायु संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित लिंक…
http://wri-india.org/news/release-bridging-gap-between-climate-data-and-resilience-planning
http://urbanupdate.in/bridging-the-gap-between-climate-data-and-resilience-planning/