जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2018

Climate Change Performance Index

प्रश्न-जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2018 (Climate Change Performance Index 2018-CCPI) में भारत की रैंकिंग है-
(a) 14 वीं
(b) 20वीं
(c) 15वीं
(d) 21वीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पर्यावरण संगठन जर्मनवाच (Germanwatch) द्वारा ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2018’ नवंबर, 2017 में जारी किया गया।
  • यह सूचकांक पहली बार वर्ष 2005 में जारी किया गया था।
  • वर्ष 2018 के जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में 74.32 स्कोर के साथ स्वीडन शीर्ष स्थान पर है जबकि विगत वर्ष फ्रांस प्रथम स्थान पर था।
  • प्रथम तीन स्थान रिक्त रखे जाने के कारण स्वीडन सूचकांक में चतुर्थ क्रम पर है।
  • रिपोर्ट के अनुसार प्रथम तीन स्थानों पर कोई भी देश अपना स्थान नहीं बना सका।
  • प्रथम पांच शीर्ष देश हैं- स्वीडन (4th), लिथुआनिया (5th), मोरक्को (6th), नार्वे (7th) तथा युनाइटेड किंगडम (8th)।
  • भारत को इस सूचकांक में 60.02 स्कोर के साथ 14वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस प्रकार भारत ने इस वर्ष की रैंकिंग में 6 स्थानों का सुधार किया है।
  • इस वर्ष के सूचकांक में भारत की स्थिति सूचकांक के उच्च (High) रेटिंग/वर्ग में स्थित है जबकि गत वर्ष वह मध्यम रेटिंग वर्ग में स्थित था।

संबंधित लिंक
https://germanwatch.org/en/download/20503.pdf
https://www.irishtimes.com/news/environment/climate-change-talks-ngos-rebuke-ireland-over-inertia-1.3298961
http://www.climate-transparency.org/climate-change-performance-index
https://germanwatch.org/en/download/16484.pdf