अंतरराष्ट्रीय बैलून महोत्सव

Balloon festival

प्रश्न-14-16 नवंबर, 2017 के मध्य प्रथम अंतरराष्ट्रीय बैलून महोत्सव का आयोजन कहां संपन्न हुआ?
(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 नवंबर के मध्य ‘पहला अंतरराष्ट्रीय बैलून महोत्सव’ आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापट्टनम के निकट अराकू घाटी (Araku Valley) में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन आंध्र प्रदेश पर्यटन विभाग और ई-फैक्टर्स एंड स्काईवाल्टज (E-Factor’ & SkyWaltz) जो कि एक एंडवेंचर टूरिज्म कंपनी है, के द्वारा किया गया।
  • इसमें 13 देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस, मलेशिया, बेल्जियम, अमेरिका, इटली, ब्राजील, फिलीपींस, स्विट्जरलैंड, स्पेन, दक्षिण कोरिया और भारत के अनुभवी पायलटों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/Visakhapatnam/araku-balloon-festival-extended-by-a-day/article20493545.ece
http://www.business-standard.com/article/news-ians/andhra-s-araku-valley-to-host-hot-air-balloon-festival-117111300911_1.html
http://odishatv.in/2017/11/13/hot-air-balloon-festival-in-andhras-araku-valley/