जलदूतः अनोखी यात्रा प्रदर्शनी

Jaldoot

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जलदूत नामक यात्रा प्रदर्शनी की शुरुआत की गई?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) राजनाथ सिंह
(c) अमित शाह
(d) प्रकाश जावड़ेकर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2019 को पुणे में जल संरक्षण में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जलदूत नामक यात्रा प्रदर्शनी की शुरुआत की।
  • यह यात्रा प्रदर्शनी 2 माह में महाराष्ट्र के 8 जिलों का दौरा करेंगे तथा पिछले 100 दिनों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करेगी।
  • इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी द्वारा सरकार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण निर्णयों, कार्यों तथा भविष्य को बेहतर बनाने से जुड़े योजनाओं को साझा करेगी।
  • गौरतलब है कि जल संरक्षण को ध्येय में रखकर मोदी सरकार ने हाल ही में जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया है।
  • इस मंत्रालय का कार्य देश में जल की कमी को दूर कर 2024 तक हर घर को पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
  • ध्यातव्य है कि प्रधामनंत्री द्वारा जनशक्ति से जलशक्ति अभियान प्रारंभ किया है।
  • इसी जलशक्ति अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जलदूत नामक जल संरक्षण यात्रा प्रदर्शनी की शुरुआत की गयी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/national/prakash-javadekar-flags-jaldoot-pune
https://timesofindia.indiatimes.com/india/prakash-javadekar-flags-off-jaldoot-water-conservation-initiative/articleshow/71127881.cms