पारंपरिक नीर महल जल उत्सव

Neermahal Jal Utsav

प्रश्न-भारत के किस राज्य में नीर महल जल उत्सव मनाया जाता है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 55 किमी. दूर रूद्र सागर झील में तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक नीर महल जल उत्सव का समापन 15 सितंबर, 2019 को नौका दौड़ एवं तैराकी प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ।
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव द्वारा नौका दोड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई।
  • नीर महल वर्ष 1930 में महाराजा बीर विक्रम किशोर माणिक्य द्वारा रूद्र सागर झील के मध्य में बनवाया गया एक ग्रीष्मकालीन शाही महल है, जिसकी वास्तुकला एवं बनावट में हिंदू और मुस्लिम शैलियों का बेहतरीन समावेश है। यह महल संगमरमर और बलुआ पत्थर से निर्मित है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=371593
https://www.tripuraindia.in/update/index/neermahal-jal-utsav-tomorrow