कैंसर अनुसंधान के लिए जीनोमिक ग्रिड

Genomic grid for India-specific cancer research

प्रश्न-हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री द्वारा किस जान लेवा बीमारी के बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय जीनोमिक ग्रिड स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(a) कैंसर
(b) हृदयघात
(c) मधुमेह
(d) रक्तचाप
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2019 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कैंसर अनुसंधान के लिए एक राष्ट्रीय जीनोम ग्रिड स्थापित करने की घोषणा की गई है।
  • इसके द्वारा भारत के कैंसर ग्रसित रोगियों के जीनोमिक डेटा का अध्ययन कर सटीक पहचान सुनिश्चित किया जायेगा।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के अनुसार यह ग्रिड भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में स्थापित राष्ट्रीय कैंसर ऊतक बायोबैंक (एनसीटीबी) के अनुरूप होगा।
  • राष्ट्रीय जीनोम ग्रिड द्वारा कैंसर के प्रभावित जीनोमिक कारकों का अध्ययन करने के लिए कैंसर रोगियों से नमूने एकत्र कर वर्गीकरण करने में सहायक होगा।
  • गौरतलब है कि कैंसर ऊतक बायोबैंक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है, जिससे इस ग्रिड के संचालन में सहजता होगी।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय कैंसर ऊतक बायोबैंक में कैंसर रोगियों के 50,000 जीनोमिक नमूनों को स्टॉक करने की क्षमता है।
  • जीनोम ग्रिड की स्थापना का ध्येय सभी कैंसर उपचार संस्थानों की बोर्ड पर लाकर अखिल भारतीय संग्रह केंद्रों के अनुरूप कार्य करना है।
  • इस ग्रिड के चार भाग होंगे जो चारो दिशाओं में विभाजित होगा।
  • बायोबैंक में उपलब्ध 3000 नमूनों से 350 कैंसर (स्तन तथा पेट) के रोगियों का पहला जिनोमिक डेटा सेट अक्टूबर के अंत तक जारी किया जायेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/health-minister-announces-plans-of-genomic-grid-for-india-specific-cancer-research/article29364981.ece http://www.iiserpune.ac.in/events/Conference+and+Workshop+on+Multi-Omics+Studies+in+Cancer