जम्मू तथा अगरतला में दो नए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने उत्तर भारत के किस शहर में पहला अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) जम्मू
(b) भोपाल
(c) पटना
(d) लखनऊ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2018 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसरो के पहले अध्यक्ष डॉ. विक्रम साराभाई की 99वीं जयंती पर घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर उत्तर भारत का पहला राज्य होगा जहां अंतरक्षि प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
  • यह केंद्र केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के तहत काम करेगा।
  • इससे उत्तर भारत में अंतरिक्ष के क्षेत्र में अनुसंधान, अध्ययन एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के अवसर मिलेंगे।
  • जम्मू के अतिरिक्त पूर्वोत्तर से त्रिपुरा को स्पेस टेक्नालॉजी रिसर्च सेंटर की शुरुआत के लिए चुना गया है।
  • यह NIT अगरतला के तहत कार्य करेगा।

लेखक राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/mos-jammu-agartala-to-get-space-research-technology-centres/articleshow/65378055.cms
http://www.pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1542820