चैंपियंस टेनिस लीग-2015

champions tennis league 2015

प्रश्न-चैंपियंस टेनिस लीग-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) पंजाब मार्शल्स
(b) हैदराबाद एसेस
(c) मुंबई टेनिस मास्टर्स
(d) रायपुर रेंजर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • चैंपियंस टेनिस लीग का दूसरा संस्करण 23 नवंबर से 6 दिसंबर 2015 के मध्य भारत के 6 शहरों मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, व चंडीगढ़ में खेला गया।
  • 6 दिसंबर, 2015 को लाल बहादुर स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गये फाइनल मैच में पंजाब मार्शल टीम ने हैदराबाद एसेस को हराकर खिताब जीता।
  • इस चैंपियनशिप की 6 टीमें – पंजाब मार्शल्स, मुंबई टेनिस मास्टर्स, रायपुर रेंजर्स, नागपुर रेंजर्स, वी चेन्नई वारियर्स व हैदराबाद एसेस हैं। इसमें प्रतिभाग करने वाले 24 चैंपियंस व 6 जूनियर भारतीय सहित कुल 30 खिलाड़ियों के मध्य 13 मैच खेला गया।
  • इस प्रतियोगिता में हैदराबाद एसेस टीम की मार्टिना हिंगिस को सर्वश्रेष्ठ मूल्यवान खिलाड़ी के लिए राबर्ट अमृतराज पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • जबकि पंजाब मार्शल टीम के साकेत मिनेनी को सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी के लिए मार्गरेट अमृतराय पुरस्कार प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://championstennisleague.in/content/ctl-2015-final-punjab-marshalls-beat-hyderabad-aces
http://championstennisleague.in/