चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन

प्रश्न-हाल ही में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया नाम किसके नाम पर रखा गया?
(a) पी.एस. कुमारस्वामी
(b) जानकी रामचंद्रन
(c) एम.जी. रामचंद्रन
(d) सी.एन. अन्नादुरई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में ‘चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर तमिलनाडु सरकार द्वारा पुरात्ची थालइवर डॉ. एम. जी. रामचन्द्रन के नाम पर रखा गया है।
  • लगभग एक माह पूर्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की थी।
  • डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन एआइएडीएमके (AIADMK) के संस्थापक तथा वर्ष 1977 से 1987 के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके थे।
  • डॉ. एम. जी. रामचन्द्रन का जन्म 17 जनवरी 1917 को श्रीलंका में तथा मृत्यु 24 दिसंबर, 1987 को मद्रास में हुआ था।
  • मद्रास रेलवे नेटवर्क के दूसरे टर्मिनल के रूप में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने 1873 में काम करना प्रारंभ किया था।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/chennai-central-renamed-as-puratchi-thalaivar-dr-m-g-ramachandran-central-railway-station/articleshow/68748886.cms