चाइना ओपन

China Open

प्रश्न-चाइना ओपन-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) नोवाक जोकोविक
(b) राफेल नडाल
(c) गरबाइन मुगुरेजा
(d) तिनिया बासिनस्की
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2015 के मध्य चाइना ओपन टेनिस प्रतियोगिता बीजिंग (चीन) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें-
  • पुरुष एकल
    विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
    उपविजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
  • महिला एकल
    विजेता-गरबाइन मुगुरुजा (स्पेन)
    उपविजेता-तिमेया बैकसिंस्जकी (स्विट्जरलैंड)
  • पुरुष युगल
    विजेता-वासेक पोस्पिसिल (कनाडा) एवं जैक सोक (अमेरिका)
    उपविजेता-डेनियल नेस्टर (कनाडा) एवं एडुआर्ड रोजर वेसलिन (फ्रांस)
  • महिला युगल
    विजेता- सानिया मिर्जा (भारत) एवं मार्टिना हिंगिस (स्विटजरलैंड)
    उपविजेता-हाओ जिंग चान एवं युंग जान चान (दोनों चीनी तायपेई )
  • ध्यातव्य है कि यह सानिया-हिंगिस का इस वर्ष का आठवां डबल्स खिताब है जबकि सानिया का ये इस वर्ष का नौवां खिताब है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.chinaopen.com.cn/79/2015-09-26/75.html
http://www.chinaopen.com.cn/en/news/2015-10-11/1641897.shtml
http://www.chinaopen.com.cn/en/news/2015-10-12/0026900.shtml
http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/10/151010_sania_hingis_win_va