अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

International Day of the Girl Child

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Day of the Girl Child) कब मनाया जाता है?
(a) 10 अक्टूबर
(b) 11 अक्टूबर
(c) 13 अक्टूबर
(d) 14 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2015 को विश्व भर में चौथा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (International Day of the Girl Child) मनाया गया।
  • इस वर्ष इस दिवस का विषय (Theme)-‘किशोर बालिका की शक्तिः 2030 के लिए दृष्टि’ (The Power of the Adolescent Girl: Vision for 2030) है।
  • उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रति वर्ष 11 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/girlchild/
http://www.unwomen.org/en/news/in-focus/girl-child
http://www.unicef.org/gender/gender_66021.html