ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-5-6 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित हुआ?
(a)  जयपुर
(b) हैदराबाद
(c)  कोलकाता
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5-6 अप्रैल, 2018  के मध्य ‘ग्लोबल लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन’ (Global Logistics Summit) नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग द्वारा फिक्की और विश्व बैंक समूह के सहयोग से किया गया।
  • शिखर सम्मेलन में विश्वभर में विशेषज्ञों शिक्षाविदों, सरकारी अधिकारियों और निजी क्षेत्र तथा उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में वर्ष 2019-20 में भारतीय लॉजिस्टिक्स उद्योग लगभग 215 अरब अमेरिकी डॉलर का होगा, जो प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
  • पिछले दशक में अथवा उसके बाद रेलवे, सड़कों, राजमार्गों, अंतर्देशीय जलमार्गों, विमानन, बंदरगाहों और तटीय नौवहन में पर्याप्त सुधार हुआ है।
  • भारत की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (विश्व बैंक द्वारा तैयार) रैंकिंग में सुधार आया है, जो वर्ष 2014 में 54 थी और वर्ष 2016 में 35 हो गई थी।

संबंधित लिंक
http://ficci.in/past-event-page.asp?evid=23754
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1527810