16वीं अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की मंत्रिस्तरीय बैठक, 2018

प्रश्न-10-12 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘16वीं अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की मंत्रिस्तरीय बैठक कहां आयोजित होगी?
(a) रियाद
(b) बाकू
(c) आबूधाबी
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10-12 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘16वीं अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम की मंत्रिस्तरीय बैठक’ (16th International Energy Forum (IEF) Ministerial Meeting) नई दिल्ली में आयोजित होगी।
  • 11 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
  • इस मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी भारत तथा सह-मेजबानी चीन और दक्षिण कोरिया करेंगे।
  • 42 देशों के पेट्रोलियम मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि दो वर्ष बाद होने वाला आईईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक वैश्विक ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए विश्व के ऊर्जा मंत्रियों का सबसे बड़ा सम्मेलन है।
  • सम्मेलन के दौरान वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, निरंतर और समग्र विकास, ऊर्जा की पहुंच और उसकी वहनीयता, वित्तीय व्यवस्था और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए कानूनी सुधार तथा ऊर्जा क्षेत्र डिजिटलीकरण के लाभ और चुनौतियों के विषयों पर चर्चा होगी।
  • रियाद स्थित अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम एक अंतर-सरकारी व्यवस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1991 में हुई थी।
  • यह ट्रांजिट देशों सहित ऊर्जा उत्पादक और ऊर्जा उपभोग करने वाले देशों को मिलाकर बना है। आईईएफ के भारत सहित 72 सदस्य देश हैं।
  • इसकी सदस्यता वैश्विक आपूर्ति और तेल और गैस की मांग का 90 प्रतिशत है।
  • इसके कार्यकारी बोर्ड का गठन वर्ष 2002 में क िया गया था।
  • इसके संचालन बोर्ड में सदस्य देशों के मंत्रियों के 31 मनोनीय प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • इसकी बैठकें वर्ष में दो बार होती हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एंजेंसी (IEA) और पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक ) कार्यकारी बोर्ड के वोट नहीं करने वाले सदस्य हैं।
  • कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता अगली मंत्रिस्तरीय द्विवार्षिक बैठक का मेजबान देश करता है।
  • इस समय आईईएफ के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष भारत है।
  • गौरतलब है कि तेल एवं गैस के शीर्ष 11 उपभोक्ता देशों में शामिल होने के कारण भारत (वर्तमान में चौथा स्थान) वर्ष 2002 से कार्यकारी बोर्ड का स्थायी सदस्य है।
  • भारत ने इससे पूर्व वर्ष 1996 में गोवा में 5वीं आईईएफ मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की थी।

संबंधित लिंक
https://www.ief.org/ief16-ministerial.aspx
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1527953