पद्मनाभ मरार

प्रश्न-हाल ही में पद्मनाभ मरार का निधन हो गया। वह थे-
(a) संतूर वादक
(b) तबला वादक
(c) बांसुरी वादक
(d) शहनाई वादक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2018 को संगीत सोपान के लिए पहचाने जाने वाले प्रसिद्ध तबला वादक पद्मनाभ मरार का निधन हो गया। वह 113 वर्ष के थे।
  • उल्लेखनीय है कि केरल के मंदिरों में प्रचलित संगीत सोपान को ड्रम के आकार के एक यंत्र को बजाकर गाया जाता है।
  • संगीत नाटक अकादमी ने मंदिर संगीत और कला का प्रसार करने में उनके योगदान के लिए वर्ष 2014 में गुरुपूजा पुरस्कार से सम्मानित किया था।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/percussion-expert-padmanabha-marar-dead-118040500629_1.html#
https://www.outlookindia.com/website/story/percussion-expert-padmanabha-marar-who-sang-sopanam-for-over-100-years-at-his-ne/310576